शिमला, जून 2 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम के तल्ख तेवर जारी हैं। सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश हुई, वहीं राजधानी शिमला में दोपहर बाद बारिश के साथ ओले भी गिरे। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया। राज्य की पर्वत श्रृंखलाओं पर हल्का हिमपात भी हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि सात जून से मौसम साफ हो जाएगा और प्रदेश में सामान्य हालात लौटेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, तीन और चार जून को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इन दो दिनों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। तीन जून को बिल...