शिमला, अप्रैल 25 -- हिमाचल प्रदेश में तेज गर्मी के बीच अब मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसके चलते विभाग ने 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश में तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को खासा परेशान किया, खासकर मैदानी क्षेत्रों में चुभती धूप से गर्मी का प्रकोप महसूस किया गया। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान से राहत की उम्मीद की जा सकती है। विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल यानी शनिवार को प्रदेश के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है। इस दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों में बारिश, गरज-चमक के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन सभी जिलों मे...