मंडी, जुलाई 8 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल में 30 जून की रात बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। इस भीषण बारिश से जहां लोगों के घर, गौशालाएं, खेत और बाग-बगीचे बर्बाद हो गए, वहीं सरकारी दफ्तर और संस्थान भी इसकी चपेट में आ गए हैं। थुनाग बाजार में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के भवन को भी इस बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बैंक की निचली मंजिल में पानी और मलबा भर गया, जिससे वहां रखा कैश, रिकॉर्ड और अन्य सामान मलबे में दब गया है। बैंक की ऊपरी मंजिल में भी पानी घुसने से लाखों रुपए की नकदी और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह बैंक उनके लिए बहुत जरूरी था और वे रोजाना के लेन-देन इसी बैंक के जरिए करते थे। कई ठेकेदारों और स्थानीय...