शिमला, मार्च 4 -- हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के ऊपरी इलाकों में मंगलवार सुबह से बर्फबारी जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। बर्फबारी से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे-5 नारकंडा में अवरुद्ध है जिससे वाहनों को वाया सुन्नी-सैंज होकर भेजा जा रहा है। लाहौल-स्पीति में भी रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है तथा वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रात तक बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है, जबकि कल से अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने से राहत मिलेगी। बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में 300 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला...