शिमला, मार्च 11 -- हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी रूक-रूक कर हिमपात हो रहा है। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी में ताजा बर्फ गिरी है। गोंदला में बीती रात 16, केलांग में 15 और कुकुमसेरी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। जनजातीय इलाकों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। लाहौल स्पीति में हुए हिमपात से सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात पर असर पड़ा है। हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में आज बादल छाए हुए हैं। मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं आसमान बादलों से घिरा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश-बर्फबारी के साथ आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 17 मार्च तक समूचे प्रदेश में मौसम ...