शिमला, जनवरी 25 -- हिमाचल में बर्फबारी का दौर थमने के बाद रविवार को मौसम साफ हुआ और राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में धूप खिल गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन जनजीवन अभी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ जमी रहने से यातायात, बिजली और पेयजल व्यवस्था अब भी बुरी तरह प्रभावित है। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती एक हजार से ज्यादा बंद सड़कों को खोलना है, जिसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 1000 से अधिक सड़कें बंद हैं। शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 505 सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति में 290, चंबा में 132, मंडी में 126, कुल्लू में 79 और सिरमौर में 29 सड़कें बंद पड़ी हैं। लाहौल-स्पीति में दो राष्ट्रीय राजमार्गों के ठप हो...