शिमला, अप्रैल 27 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के ऊना और पांवटा साहिब में सीजन का सबसे उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में कहीं भी बारिश या हिमपात नहीं हुआ। केलांग हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के उना, कुल्लू और मंडी जिलों के विभिन्न हिस्सों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 1 मई से मौसम में बदलाव नजर आएगा। मौसम विभाग ने पहली से लेकर तीन मई तक सूबे के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पहली मई ...