शिमला, अक्टूबर 5 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार सुबह से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ वर्षा का दौर शुरू हो गया है, जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला में सुबह से अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई। हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, चम्बा, सोलन, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भी बादल गरजने के साथ वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है। मानसून की विदाई के करीब दस दिन बाद पूरे प्रदेश का मौसम एक साथ बिगड़ा है। ऊंची चोटियों बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम औ...