शिमला, मई 4 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में छह दिन आंधी बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग अलग तारीखों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में इस हफ्ते 8 मई तक अलग-अलग अलग तारीखों पर 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच रविवार को सूबे के कई जिलों में मौसम बदल गया। शिमला में रविवार को दोपहर के वक्त भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। IMD की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मध्य पाकिस्तान से सटे पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक्टिव है। इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश पर भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 4...