मंडी, जुलाई 29 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य के कई हिस्सों में सोमवार रात से तेज बारिश हो रही है, जिससे खासकर मंडी जिला में भारी तबाही हुई है। मंडी शहर के जेल रोड और हॉस्पिटल रोड इलाके में बादल फटने से अचानक नाले में बाढ़ आ गई और पानी व मलबा घरों में घुस गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति लापता है और एक घायल हुआ है। राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।वहीं, मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत इस घटना पर दुख जताते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है। इस बीच बा...