नई दिल्ली, जुलाई 26 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून का कहर गहराने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले चार दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 27 और 28 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 29 जुलाई को कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 जुलाई को भी येलो अलर्ट रहेगा। 27 जुलाई को ऊना, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 जुलाई को मानसून का सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा। इस दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं ऊना, बि...