शिमला, अगस्त 3 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 4 और 5 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज भी शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार भारी बारिश और भूस्खलन से रविवार सुबह तक प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 305 सड़कें बंद हैं। प्रदेश को अब तक 1692 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बीती रात बिलासपुर और मंडी जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के भराड़ी में 108 मिमी दर्ज की गई। मंडी के मुरारी देवी में 82 मिमी, नैना देवी में 74 मिमी, मेलरान में 56 मिमी, ब्राहमणी में 45 मिमी, बीबीएमबी में 39 मिमी और ऊना में 38 मिमी वर्षा हुई। यह भी पढ़े...