शिमला, अक्टूबर 3 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून के विदा होने के दस दिन बाद मौसम एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाने जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का भी अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है और शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले करीब एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम के कड़े मिजाज देखने को मिलेंगे। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगेगी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सर्दी का असर तेज हो जाएगा। पूर्वानुमान के मुताबिक 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक हिमाचल के मैदानी, मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम लगातार सक्रिय रहेगा। निचले और मैदानी क्षे...