शिमला, जुलाई 8 -- हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार रात को हुई भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सिरमौर जिले में रातभर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे गिरि जटोंन डैम के छह गेट खोलने पड़े। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी है। जिला के नदी-नालों में जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है।कहां-कितनी बरसात? राजधानी शिमला सहित कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और चंबा जिलों में भी सोमवार रात जमकर बारिश हुई। मंडी जिले में घने बादलों के बीच अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। इसमें मंडी जिला का आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र भी शामिल रहा। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीती रात मंडी जिला के गोहर में सर्वाधिक 85 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा सिरमौर के स...