शिमला, अगस्त 17 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की तबाही लगातार जारी है। भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में घर, दुकानें, पशुशालाएं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 71 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश में अब तक 66 भूस्खलन, 74 बाढ़ और 36 बादल फटने की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती रात कुल्लू जिले में कई इलाकों में नालों में बाढ़ से फसलें और भूमि क्षतिग्रस्त हुई हैं। पिरडी में तीन गाड़ियां बह गईं जबकि भुंतर बाजार में पानी घुस आया। मणिकर्ण घाटी के रसोल और नौरी फाटी कशावरी में मकान, पुलिया और घराट क्षतिग्रस्त हुए। निरमंड और बंजार क्षेत्र में भी मकानों और...