शिमला, जुलाई 25 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 26 जुलाई से 31 जुलाई तक लगातार छह दिन कई जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मानसून के चलते इस सीजन में अब तक भारी तबाही हुई है। 20 जून से अब तक हुई बारिश और आपदाओं में 153 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल को इस मानसून में करीब 1436 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।26-31 जुलाई के बीच कहां बारिश के आसार खास तौर पर 26 जुलाई को मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 27 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अलर्ट रहेगा। 28 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर, जबकि 29 जुलाई को हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया ग...