शिमला, जुलाई 24 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि आज और कल प्रदेश में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है, जब हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा ज़िले के नगरोटा सुर्रियाँ में सबसे ज्यादा 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिलासपुर के नैना देवी में 33 मिमी, गुलेर में 29 मिमी, नाहन में 28 मिमी, मुरारी देवी में 22 मिमी, घुमरूर में 19 मिमी, कसौली में 18 मिमी और भटियात में 14 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में भी बीती रात बारिश हुई, हालांकि गुरुवार ...