शिमला, जनवरी 27 -- हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर जैसे इलाकों में तापमान शिमला और मनाली से भी नीचे चला गया है। सोमवार को ऊना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, हमीरपुर में 1.3 डिग्री और सुंदरनगर में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं हिल स्टेशन मनाली में यह पारा 1.9 डिग्री और शिमला में 9.6 डिग्री रहा। शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में भी रातें अपेक्षाकृत गर्म रहीं, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला की रातें इस बार सामान्य से काफी गर्म हैं। मौसम विभाग के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक है।जनजातीय इलाकों में माइनस में पारा राज्य के जनजातीय इलाकों में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी घाटी में झरने, झीलें और अन्य जल स्रो...