शिमला, दिसम्बर 6 -- हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर खुला है। लंबे समय से जारी मांग के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने पटवारी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस बार कुल 530 पटवारी पद भरे जाएंगे, जिन पर राज्य भर के योग्य व इच्छुक युवा आवेदन कर सकेंगे। सरकार की ओर से ये युवाओं के लिए बड़ा रोजगार का अवसर है, क्योंकि ग्रामीण और राजस्व ढांचे को मजबूत करने के लिए यह भर्ती लंबे समय से लंबित थी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी एचपीआरसीए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, क्योंकि य...