शिमला, मई 5 -- हिमाचल प्रदेश में नियुक्तियों का तरीका बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राज्य के सभी राजस्व न्यायालयों को ऑनलाइन करने को हरी झंडी दी गई है। अब लोग घर बैठे ही अपने केस की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। सोमवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में राजधानी शिमला में भीड़भाड़ को कम करने और प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए धर्मशाला स्थित सीपीडी केएफडब्ल्यू परियोजना कार्यालय भवन का चयन किया गया है। वहीं सीपीडी कार्यालय को धर्मशाला में वन संरक्षक (वन्य प्राणी) के खाली हो रहे भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। बैठक में राज्य के ...