नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तैयारी कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने 312 असिस्टेंट स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। ये भर्तियां 12 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।312 पदों पर निकली भर्ती इस भर्ती के तहत कुल 312 पद निकाले गए हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग अलग सीटें निर्धारित की गई हैं। केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। बी.एससी नर्सिंग या GNM डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं, लेकिन शर्त यह है कि न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए और साथ ही HPNRC शिमला में रजिस्ट्रेशन...