शिमला, सितम्बर 22 -- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में नवरात्र के पहले दिन सोमवार को दो सड़क हादसों ने लोगों को हिलाकर रख दिया। दोनों सड़क हादसे पुलिस जिला देहरा में हुए। पहला हादसा सुबह डाडासिवा में हुआ, जहां एचआरटीसी की बस पलट गई और दूसरा बीती देर रात देहरा में हुआ, जब व्यास पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक सीधे होटल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। दोनों हादसों में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि गनीमत यह रही कि कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।HRTC बस पलटी,40 घायल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह का हादसा डाडासिवा के पास गुराला में हुआ। तलवाड़ा से बद्दी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इसमें से करीब 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई ...