शिमला, अक्टूबर 5 -- हिमाचल प्रदेश में रविवार को सड़क हादसों की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक ओर राहत और दूसरी ओर दर्दनाक क्षणों को जन्म दिया। राजधानी शिमला से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस रविवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई, जबकि कांगड़ा जिले के जसूर में एक कार गहरी खाई में गिर गई और इसमें एक युवक की मौत हो गई। शिमला की घटना की जानकारी के अनुसार बस सुबह 9:40 बजे आईएसबीटी शिमला से कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के लिए रवाना हुई थी। करीब 10:30 बजे शिमला से लगभग 17 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र घनाहट्टी के पास बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। अचानक बढ़ती रफ्तार के बावजूद चालक ने पूरी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक दिया। बस में उस समय 25 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के...