शिमला, मार्च 8 -- Himachal Pradesh Weather:हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ बना हुआ है। पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और धर्मशाला में गुनगुनी धूप खिली है। हालांकि अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने से मार्च के महीने में ठंड का प्रकोप तेज़ होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 14 मार्च तक राज्य में बारिश व बर्फ़बारी का दौर देखने को मिल सकता है। नौ मार्च को भी उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान है। 12 मार्च से 14 मार्च तक मौसम के और बिगड़ने के संकेत हैं औऱ कई जगह वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। ...