शिमला, अप्रैल 19 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बीती रात राज्य के कई जिलों में बारिश हुई और तूफान चला। हालांकि तूफान से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में रातभर बारिश और हल्की बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। तेज हवाएं चलने से लोग सहम गए और कई इलाकों में ठंड का प्रकोप फिर से महसूस किया गया। यहां के जिला मुख्यालय केलंग में पारा शून्य के करीब 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रोहतांग दर्रे समेत लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ...