पीटीआई, दिसम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में AIIMS बिलासपुर के MBBS छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसे ने मेडिकल संस्थान के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान राजस्थान निवासी अक्षयेश के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह स्कूटर चला रहा था। पीछे बैठा आयुष कुमार, जो हरियाणा का रहने वाला है, गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत AIIMS बिलासपुर के ICU में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। दोनों छात्र रविवार को ही हॉस्टल से बाहर निकले थे। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पद्गल चौक पर लगे CCTV कैमरे में तकनीकी खराबी के कारण पुलिस को घटना की स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सकी है। इससे यह संशय बरकरार है कि क्या स...