ऊना, सितम्बर 6 -- हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला से पंजाब के लुधियाना स्थित एक अस्पताल के लिए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। एंबुलेंस गगरेट-होशियारपुर सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एम्बुलेंस सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कांगड़ा के टांडा से एक मरीज को उपचार के लिए लुधियाना रैफर किया गया था। मरीज के साथ उसके परिजन भी एंबुलेंस में सवार थे। एंबुलेंस जब ऊना जिला के गगरेट के पास मंगूवाल पहुंची तो भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क का डंगा धंस गया। इसी जगह वाहन संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में संजीव कुमार पुत्र संतराम निवासी पठियार, ओंकार चंद और रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ...