शिमला, मई 5 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम 3 दिन तक खराब रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखी गई है। मौसम विभाग का यह अपडेट लगभग 3 दिनों तक मौसम खराब रहने के बाद आया है। बीते तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...