शिमला, मई 13 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में तेज धूप से तापमान में तेजी से उछाल देखा गया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने एक बार फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। वहीं लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में भी धूप निकलने से तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 मई को हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में औसत अधिकतम तापमान में मंगलवार को 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा हमीरपुर में पारा 39 डिग्री, बिलासपुर में...