मुजफ्फर नगर, मई 16 -- हिमाचल प्रदेश में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों को जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उनके पास से हिमाचल में डाली गयी डकैती के साथ भोपा व ककरौली थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के जेवरात बरामद किए हैं। बरामद जेवरातों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है। इस गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गुरुवार रात जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश सरताज उर्फ भूरा निवासी पलडी थाना शाहपुर, हाल निवासी शफीपुर पट्टी बुढ़ाना व सलमान निवासी नसीरपुर थाना नई मंडी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ गोवा, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में लूट, डकैती व चोरी की वारदातों को अंज...