शिमला, सितम्बर 16 -- हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात को हुई भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र के बोई पंचायत में भूस्खलन की चपेट में एक परिवार आ गया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश से मंडी जिले के धरमपुर में सोन और भारंद नालों में सैलाब आने से एक बस स्टैंड में पानी भर गया जिससे एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानों समेत 20 से अधिक बसों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज भी सूबे के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, शिमल...