शिमला, जुलाई 22 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश कुछ थम सकती है लेकिन उसके बाद फिर जोरदार बारिश का दौर देखा जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 26 से 28 जुलाई तक फिर से भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है। इसी बीच राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने मंगलवार को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ताजा रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि मंडी जिले में मंडी में सबसे ज्यादा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।क्या कहती है रिपोर्ट? रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के लिहाज से 22 संवेदनशील स्थान हैं जिनमें से 15 पर खतरा 'लो' यानी कम स्तर पर है। सूबे में 5 जगहों पर मध्यम स्तर का खतरा रिकॉर्ड किया गया है। सूबे में 2 जगहों पर किसी प्रकार का खतरा नहीं पाया गया है।मंडी में सबसे ज्या...