शिमला, सितम्बर 29 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के चिड़गांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले 12 वर्षीय बच्चे ने कथित तौर पर जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आए तथ्यों ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चिड़गांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह घर पहुंचे तो उनका बेटा अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। घबराए परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहड़ू लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 17 सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे बच्चे ने दम तोड़ दि...