शिमला, मई 6 -- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेशवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार ने घरेलू कार्य करने वाली महिलाओं को 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिन महिलाओं ने घरेलू सहायिका के रूप में न्यूनतम 100 दिन कार्य किया है, वे योजना की पात्र होंगी। साथ ही इन महिलाओं की 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की बेटियों को भी 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, MSP में बढ़ोतरी राज्य सरकार ने प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी है। अब प्राकृतिक गेहूं का एमएसपी 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। मक्की के लिए यह दर 3...