शिमला, मई 27 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाएं चलने के साथ ही बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभिन्न जिलों में ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में कल यानी मंगलवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के विभिन्न हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी होंगी। मौसम विभाग की मानें तो हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है। वहीं कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिल...