शिमला, मई 17 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 18 मई को और इसके बाद 21 से 23 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश के मध्य, उच्च और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो 19 मई को राज्य के निचले और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिनों से तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मैदानी भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। राजधानी शिमला सहित अन्य शहरों में शनिवार को भी तेज धूप के कारण गर्मी का प्रकोप बना रहा। हालांकि राहत की बात यह है ...