शिमला, जून 10 -- हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। मैदानी जिलों से लेकर हिल स्टेशनों तक लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने राज्य के चार मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा में आगामी तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 13 जून से 16 जून तक राज्य के विभिन्न भागों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, आज यानी 10 से 12 जून तक प्रदेश शुष्क रहेगा और इस दौरान मैदानी जिलों में हीटवेव का असर सबसे ज्यादा रहेगा। सुबह 9 बजे के बाद से ही तेज धूप लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर रही है। सोमवार को ऊना और हमीरपुर में पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच गया था, जबकि बिलासपुर और कांगड़ा में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया था। गर्मी का य...