नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को प्रदेशभर में तेज धूप और खासतौर पर बढ़ते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। ऊना में पिछले तीन दिन से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज़ किया जा रहा है। मौसम विभाग ने ऊना और कुल्लू जिलों में अगले 24 घंटों में लू चलने की चेतावनी दी है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।पहली मई से बारिश की उम्मीद मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पहली मई से बादलों के बरसने से राहत मिलने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों जैसे शिमला और मनाली में भी इस बार अप्रैल में गर्मी का असर अधिक देखा जा रहा है।रात...