शिमला, दिसम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश की खराब माली हालत का मुद्दा सोमवार को विधानसभा में उठा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और सरकार के पास वित्तीय संसाधनों की भारी कमी है। इस कारण सरकार विधायक क्षेत्र विकास निधि (एमएलए लैड) की तीसरी किस्त जारी करने की स्थिति में नहीं है। मुख्यमंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जवाब दे रहे थे।बढ़ा वेतन-भत्ता संभव नहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार दो किस्तें पहले ही जारी कर चुकी है, लेकिन तीसरी किस्त जारी करने में दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए वेतन और भत्ते भी इस माह विधायकों को नहीं दिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा देश की इकलौती विधानसभा है जहां व...