शिमला, अगस्त 29 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षण संस्थानों को बंद करने का मुद्दा गरमा गया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने व स्थानांतरित करने का काम कर रही है, जबकि सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह फैसले संतुलित विकास और जनता के हित में लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 527 स्कूल इसलिए बंद किए गए क्योंकि उनमें एक भी छात्र नहीं था। सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर के सवाल पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक 126 नए संस्थान खोले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के आखि...