शिमला, जून 25 -- हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से भारी तबाही मची है। कुल्लू में बादल फटने की घटना के बाद अब कांगड़ा से बड़ी तबाही की खबर सामने आई है। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप खनियारा में मणुणी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से बड़ा हादसा हो गया। इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास अस्थायी शेड में रह रहे मजदूर तेज बहाव की चपेट में आ गए। अनुमान है कि 15 से 20 मजदूर बाढ़ में बह गए। अब तक दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। अचानक आया सैलाब और भर गया पानी धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए इसे अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे, जब मणुणी खड्ड में अचानक सैलाब आया जिससे इलाका जलमग्न हो गया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं...