शिमला, जुलाई 3 -- हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून कहर बनकर टूटा है। बादल फटने, भारी बारिश और भूस्खलन ने राज्य के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। बीते 72 घंटों के भीतर राज्य में बादल फटने की 14 और फ्लैश फ्लड की 3 घटनाएं दर्ज की गई हैं। अकेले मंडी जिले में बीते सोमवार की रात 13 स्थानों पर बादल फटे हैं, जिससे सबसे अधिक जानमाल का नुकसान हुआ है।अब तक 69 मौतें, 37 लापता, 110 घायल राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 20 जून से अब तक पूरे राज्य में मानसून जनित घटनाओं में 69 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 37 लोग अब भी लापता हैं। इस दौरान 110 लोग घायल हुए हैं और कुल नुकसान का आंकलन 495 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है। बादल फटने से 14, फ्लैश फ्लड से 8 और बहाव में फंसने से 7 लोगों की जान गई है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में बादल फटने से बिहार में आफत...