शिमला, जुलाई 20 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में बार-बार हो रही प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया है। इस टीम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) रुड़की, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) पुणे, भूविज्ञानी और IIT इंदौर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। टीम प्रदेश में आपदाओं की बढ़ती आवृत्ति और नुकसान का वैज्ञानिक आकलन करेगी। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आपदा के समय हिमाचल प्रदेश के के साथ मजबूती से खड़ी है। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से राज्य में व्यापक जनहानि, बुनियादी ढांचे और ...