शिमला, जनवरी 2 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साईबर फ़्रॉड के मामलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। राज्य में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर एक कारोबारी से करोड़ों की ठगी हुई है। कारोबारी सोलन जिला का रहने वाला है। साइबर ठगों ने कारोबारी को 3.42 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन शिमला में एफआईआर दर्ज हुई है।ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर बनाया निशाना शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे कई व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से पेशेवर शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर निशाना बनाया गया। इन ग्रुप्स में "VSL NHW," "LKP NHWL," और "Shoonyamax" शामिल थे। इन्हें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चलाया जा रहा था और इन्होंने अपने आप को अनुभवी निवेश सलाहकार और मार्केट एक्सपर्ट्स बताया। ये लोग Siya Arora, Deepa Rasimane और ...