शिमला। पीटीआई, मार्च 17 -- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके घर पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठाकुर पर 14 मार्च को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने उस वक्त हमला किया था, जब वह आंगन में बैठे हुए थे। बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में वह ड्राइवर भी शामिल है जिसने चार शूटरों को ठाकुर के घर के पास छोड़ा था। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पैदल आए शूटरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें ठाकुर, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और एक समर्थक घायल हो गए थे। पूर्व कांग्रेस विधायक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शू...