शिमला, जनवरी 12 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की उपमंडल में पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार तड़के भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। यूको बैंक के पास स्थित बाजार इलाके में अलसुबह करीब तीन बजे लगी आग में आठ साल की एक मासूम बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई दुकानें और आसपास के भवन भी जलकर खाक हो गईं। प्रशासन को आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की गंभीरता को द...