शिमला, जुलाई 5 -- हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन लोगों को मॉनसूनी कहर से सावधान रहना होगा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान छह जुलाई को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही शिमला, मंडी, कांगड़ा, चम्बा और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर फ्लैश फ्लड का खतरा भी जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 6 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। छह जुलाई को लाहौल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी सात जिलों- ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 7 जुलाई को लाहौल-स्पीति व किन्नौर को छोड़क...