शिमला, फरवरी 16 -- Himachal pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर रंग बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को 19 और 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान की 'येलो' अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने बताया कि 18, 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित करेगा। इससे 19 फरवरी को कुछ स्थानों पर तथा 20 फरवरी को अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी को ऊना, बिलासपु...