शिमला, जुलाई 15 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश होती रही। राजधानी शिमला में दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम हल्का ठंडा हुआ। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक हिमाचल के 22 स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।हिमाचल में कब तक भारी वर्षा का अलर्ट मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 16 जुलाई को चम्बा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 17 जुलाई को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा को छोड़कर बाकी नौ जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। 18 जुलाई को ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और 19 जुलाई को कुल्लू और मंडी में भी यही चेतावनी है। यह भी पढ़ें- एक तसला और...