शिमला, मई 3 -- Himachal pradesh weather update : हिमाचल प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि हुई। इससे सेब, मटर, फूलगोभी, प्लम और आड़ू जैसी नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। शिमला जिला के ऊपरी इलाके ठियोग, फागू, कुफरी, कुपवी इस मौसम के कहर से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में भारी ओलावृष्टि और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 9 मई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा।ठियोग-फागू में भारी ओलावृष्टि, खेतों में बिछी ओलों की चादर शनिवार दोपहर ठियोग और चौपाल क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि हुई। सरोग, फागू, चियोग, धमादरी, सतोग, देवरी घाट और जैस पंचायतों में बड़े आकार के ओलों ने सेब के ...